कोरबा : गरबा के दौरान हुई मारपीट,एक युवक की मौत दो अन्य घायल

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अजय राय : नवरात्रि के दौरान एक ओर जहा नवमी पर दुर्गा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ी वही बालको के एक दुर्गा पंडाल में रास गरबा के दौरान जमकर मारपीट हुई दरअसल बालको थाना क्षेत्र के सेक्टर 03 डांडिया पंडाल में मंगलवार की रात युवकों के दो गुटों के बीच हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। एक अन्य युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि 2 लोगों को मामूली चोट आई है।


जानकारी के अनुसार मंगलवार को डांडिया पंडाल में पुराने बात को लेकर दो पक्ष के बीच विवाद हुआ था। इन दोनों पक्ष के युवकों के साथ इस घटना से एक दिन पहले भी विवाद हो चुका था। मिनीमाता स्कूल से लगे सेक्टर 3 के मैदान में आयोजित हो रहे डांडिया में पहुंचे परसाभाठा और बेला कछार के युवकों के गुटों में विवाद हुआ था। इस विवाद का बदला लेने के लिए मंगलवार की रात लगभग 11:30 से 12 बजे के मध्य बेला कछार के युवक यहां पहुंचे और परसाभाठा के युवकों के साथ गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू किया। विवाद और मारपीट के दौरान बेला कछार के लड़कों ने चाकूबाजी को अंजाम दे डाला। घटना के वक्त यहां भगदड़ का माहौल निर्मित हो गया था। आनन-फानन में घायल युवकों को बालको के विभागीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में भी बेला कछार के लड़कों ने पहुंचकर परसाभाठा के अन्य युवकों के साथ विवाद किया और यहां भी मारपीट की नौबत आ गई। किसी तरह इन सभी को यहां से खदेड़ा गया। गंभीर रूप से घायल युवक को गहन उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है, यह युवक भी परसाभाठा का निवासी बताया जा रहा है। परसाभाठा में संचालित किरण वॉच सेंटर के संचालक के युवा पुत्र अमित की इस घटनाक्रम में हत्या हुई है। दो अन्य लड़कों को भी चोट आने की खबर है। इस पूरे मामले में बाल्को पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है।वही इस घटना में एक युवा की मृत्यु हो जाने से पूरे बालको टाउनशीप में शोक की लहर व्याप्त है।