कटघोरा : एसजेआर यूथ फाउंडेशन द्वारा “नशा उन्मुलन में मेरा योगदान” पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ सम्पन्न.

कोरबा/कटघोरा 25 सितम्बर 2022 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा स्थित दोनो बालक छात्रावास मै जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह की अनुमति बाबत नशा उन्मुलन मै मेरा योगदान के विषय पर निबधं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमै विद्यालय अध्यनरत बच्चो द्वारा हर्षोउल्लास सहित प्रतिभागी बन अपनी प्रतिभाओ को निबधं के माध्यम से प्रतिरुप प्रदान किया।

कटघोरा की टीम एस जे आर फाऊंडेशन के द्वारा विशेष आमंत्रित पदाधिकारी स्वरुप कटघोरा न्यायालय वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राकेश जायसवाल सर एवं कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी डॉ हिमांशु खुटिया के द्वारा विद्यार्थी जनो को न्याय, कानुन, अधिकार व कर्तव्यो के बोधज्ञान विषय पर एवमं अनुशासन, सयंम, स्वाथय, सफलता विषयो पर विशेष उद्बोधन उपरातं प्रतिभागी जनो को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया एवमं छात्रावास अधीक्षक जनो को महापुरुषो जनो की छायाचित्र स्मृति चिन्ह भेंट प्रदान किया गया।

हमारी टीम एस जे आर फाऊंडेशन के सेवा एकल्पो के एक सेवा विधान मै उत्साह वर्धन कार्यक्रम का सफल आयोजन रहा।