कटघोरा : गणेश चतुर्थी पर रिलीज होगा शुभांक वर्मा का नया गीत “जय हो गणेशा”..सफलता के पायदान पर एक और कदम.. युवाओं के लिए बने प्रेरणा

कोरबा/कटघोरा 30 अगस्त 2022 ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के उपनगरीय क्षेत्र कटघोरा नगर के शुभांक वर्मा का नया गीत गणेश चतुर्थी को हो रहा रिलीज। बतादें शुभांक वर्मा पेशे से फिजिक्स व्याख्याता व प्रतिभा से गायक संगीतकार व लेखक हैं l शुभांक बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं , जिसकी वजह से इन्होंने समाज में अपना एक अलग स्थान बनाया है l

छोटे से नगर कटघोरा के होने के बावजूद इन्होंने अपनी ख्याति पूरे छत्तीसगढ़ में फैलाई है l शुभांक 15 साल की उम्र में ही वॉइस ऑफ कोरबा चुने गए थे, इनका सफर यहीं नहीं थमा ,इसके बाद इन्होंने वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान प्राप्त किया फिर वॉइस ऑफ इंडिया छोटे उस्ताद मुंबई के ऑडिशन में ये टॉप 20 में आने में सफल हुए l इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी 8 एकल गायन प्रतियोगिता जीती है l

शुभांक वर्मा छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए इन्होंने जी म्यूजिक छत्तीसगढ़ी के साथ कांट्रेक्ट साइन किया l तोरे नैना व मोरे मन जैसे हिट सॉन्ग दिए ,जिसे 25 लाख से ज्यादा लोगों का प्यार मिला l और इस गणेश चतुर्थी में उनका जय हो गणेशा नामक गीत रिलीज हुआ है , सच में शुभांक वर्मा आज के युवाओं के लिए प्रेरणा हैं l