निजात अभियान के तहत् दर्री पुलिस व मारवाड़ी युवा मंच ने निकाली जगरूपता साईकल रैली..

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- राष्ट्रीय खेल दिवस से पूर्व दर्री पुलिस व मारवाड़ी युवा मंच ने अपने सरोकार दिखाते हुए दर्री क्षेत्र में साईक्लाथॉन का आयोजन किया। दर्री टी आई विवेक शर्मा कार्यक्रम में मुख्य रुप से मौजूद रहे। आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। आयोजन के लिए टी आई विवेक शर्मा ने आयोजनकर्ताओं को बधाईयां दी व निजात अभियान से जुड़ कर रहने का संदेश भी दिया,जहा युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए खेलकूद व शारीरिक क्रियाकलापो से जुड़े रहने पर जोर भी दिया। खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कोरबा में कई सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार आयोजन किए जा रहे है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय खेल दिवस से पूर्व दर्री मारवाड़ी युवा मंच व दर्री पुलिस द्वारा साईक्लोथॉन का आयोजन किया गया।

आयोजन में लगभग 500 से अधिक स्कूली छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह साइकल रैली जेलगांव चौक से जूनियर क्लब होते हुए वापस लाल मैदान पर समाप्त हुई। इस आयोजन की दर्री टीआई विवेक शर्मा छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम के मुख्य अभियंता एस.के कटियार ने जमकर सराहना की , साथ ही आयोजनकर्ताओं को बधाईयां दी। सायकल रेस के आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने भी इस आयोजन की जमकर प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार होते रहना चाहिए ताकी उन्हें अपनी खेल प्रतिभा को दिखाने को अवसर मिलता रहे।