कोरबा : ” पाली इंडियन पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्माष्टमी “


कोरबा / पाली ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- अंचल के उत्कृष्ट विद्यालय इंडियन पब्लिक स्कूल पाली में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया । इंडियन पब्लिक स्कूल के द्वारा संचालित दोनों ब्रांच पोंडी एवं चैतमा में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय के प्राचार्य श्री एच.आर. ओग्रे सर के नेतृत्व में स्कूल के छात्रों द्वारा राधाकृष्ण सजाओ प्रतियोगिता, नृत्य तथा मटका फोड़ का कार्यक्रम रखा गया । सर्वप्रथम स्कूल के डायरेक्टर श्री राकेश मिश्रा जी ने श्री कृष्ण बने बालक का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया जिसमें नन्हे – मुन्ने बालक बालिकाओं के माध्यम से राधा – कृष्ण का पोषाक अत्यंत मनोहारी झांकी प्रस्तुत की गई । आज के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक विशेष रुप से श्री कृष्ण का था जो एक मुसलमान बालक बना था । राम और रहीम नाम के एकता को चरितार्थ किया । जिसका नाम मोहम्मद रहमान है जो कि कक्षा kg2 का छात्र है इनके पिता का नाम मोहम्मद सुलेमान तथा माता का नाम नगीना बेगम है जो अटल चौक पाली के है । माखन चोर के थीम पर मटकी फोड़ किया गया । राधा कृष्ण के परिधान ने दर्शकों का मन मोह लिया । जन्माष्टमी कार्यक्रम में प्राचार्य ने कहा कि श्री कृष्ण जी का जीवन स्मरणीय है । श्री कृष्ण जी ने अपनी लीला दिखाते हुए सत्य के द्वारा विश्व का कल्याण किया । श्री कृष्ण जी ने मानवता का कल्याण के लिए गीता का ज्ञान दिया हमें हमेशा उनका ध्यान करना चाहिए तथा उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलते हुए उनके श्री चरणों पर शीश झुकाना चाहिए । इस सफल एवं आकर्षक कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों का मार्गदर्शन किया तथा पूरे स्कूल परिवार ने कार्यक्रम का आनंद उठाया । अंत में स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक श्री अनिल कश्यप द्वारा उपस्थित सभी को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया ।