कोरबा/पसान 18 अगस्त 2022( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : पसान क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ते ही जा रहा है। हाथियों के उत्पात से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। हाथी फसलों, घरों के साथ-साथ अब ग्रामीणों को भी निशाना बना रहे हैं। हाथियों के हमले से अभी तक दर्जनो लोगों की जान चली गई है। बतादें की कल कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में हाथी के हमने में एक ग्रामीण की जान चली गई। मृतक रघुवीर भोर सुबह के वक्त जंगल की तरफ जा रहा था इसी दौरान उसका सामने हाथियों के दल से हो गया। रघुवीर कुछ समझ पाता तब तक हाथी ने उसे कुचल दिया जिससे उसका दर्दनाक अंत हो गया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा पीड़ित परिवार से मिले एवं तात्कालिक सहायता राशि दिलवाई तथा पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। हाथियो के हमले से जिनके घर क्षति ग्रस्त हुए और जिनके फसलों का नुकसान हुआ है, उन परिवार से मिले और वन विभाग से जल्द से जल्द अपनी विभागीय प्रक्रिया पूरी कर किसानो को मुआवजा देने की बात कही। हाथियो का दल अभी खम्हरिया के चंदरौटी मे ही विचरण कर रहा है। लोग डर के साये में जीने को मजबूर है। ,इस मौके पर वन विभाग से रेन्जर धर्मेंद्र चौहान एवं पूरा स्टाप, जुनैद खान विधायक प्रतिनिधी आनंद मित्तल, निर्मला कुजूर, रोहणी मरावी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पसान रेंज में पिछले कुछ दिनों से 24 हाथियों का दल विचरण कर रहा है आसपास फसल भी बर्बाद कर रहा है जिससे ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों की माने तो हाथियों के इस एरिया में आने के बाद से उनका जीना हराम हो गया है हाथी कहीं फसल बर्बाद कर रहा है तो किसी के घर को क्षतिग्रस्त कर नुकसान पहुंचा रहा है लगातार हाथी गांव के आसपास वितरण करते नजर आ ही जाते हैं जिससे उनको अपनी जान माल खतरा बना हुआ है ग्रामीण चाहते हैं कि वन विभाग को रेस्क्यू कर इस क्षेत्र से दूसरी ओर खदेड़ा जाए ताकि ग्रामीण राहत की सांस ले सके।