(सेंट्रल छत्तीसगढ़) कोरबा :-. कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र का वरदान कहे जाने वाला पोंडी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी दीपक सिंह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। ऑन ड्यूटी शराब के नशे में दीपक सिंह अस्पताल परिसर में रहतें हैं, जिसकी वजह से वे मरीजों का इलाज करने में असमर्थ रहतें हैं । इनकी शिकायत कई बार स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की जा चुकी हैं। जिला प्रशासन द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कि जा सकी है। डॉ दीपक सिंह कोरबा से पोंडी आना जाना करतें हैं। पोंडी उपरोड़ा अस्पताल में भ्रष्टाचार यही एक नहीं है बल्कि 15 वर्षों से पदस्थ तृतीय वर्ग के कर्मचारी द्वारा वहां के लेखाजोखा विभाग के कर्मचारी की अनुपस्थिति में उनका हस्ताक्षर कर कार्य कर रहा है। क्योंकि खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक सिंह से सांठ गांठ कर लेखाजोखा विभाग की छाया अग्रवाल लंबे समय से अस्पताल में नहीं आती है, लेकिन उनका वेतन बराबर बनता है। पोंडी उपरोड़ा अस्पताल में नर्स की कमी हमेशा बनी रहती है तथा यहां के कर्मचारियों में आपस में ही नही बनती है जिसका खामियाजा यहां आने वाले मरीजों को भुगतना पड़ता है। एक ओर प्रशासन स्वास्थ्य योजन को लेकर ग्रामीणों तक सुविधा पहुचाने का दावा करती है लेकिन वहीं पोंडी उपरोड़ा ग्रामीण क्षेत्र ऐसे चिकित्सा अधिकारियों की वजह से स्वास्थ्य योजना के लाभ से वंचित होता जा रहा है। अब देखने वाली बात होगी की यह खबर आम होने के बाद जिला चिकित्सा विभाग क्या कार्यवाही करता है?