सीएसईबी कर्मचारी के घर हुई चोरी,नगदी समेत 1 लाख के जेवरात पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ़..


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- दर्री स्थित सीएसईबी कंपनी में कार्यरत कर्मचारी के घर को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
धौलागिरी आवासीय परिसर स्थित आवास क्र.D-260 सीएसईबी कर्मी सी.आर लदेर सपरिवार निवासरत है।
वही त्योहारों में मद्देनजर सी.आर लदेर का पूरा परिवार अपने गृह ग्राम गया हुआ था, वहीं 13 अगस्त की शाम को जब सी.आर लदेर अपने घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए,घर का मुख्य द्वार खुला हुआ था वही हॉल और बेडरूम को लाईट भी जल रही रही थी।अंदर प्रवेश करते ही देखा की बेडरूम के दरवाजे को चोरों ने उखाड़ दिया है,और सभी कमरों के दरवाजे के लॉक को तोड़ा गया गया,साथ ही अलग अलग रूम में रखे अलमारी के लॉक को तोड़ते हुए चोरों ने कुल 20 हजार नगद समेत 1 लाख कीमती सोने के जेवरात भी ले उड़े।

वहीं घटना की जानकारी सी.आर लदेर ने तत्काल पुलिस को दी,दल बल के साथ पहुंची दर्री पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ सुराग जुटाने में जुटी हुई हैं।


आवासीय परिसर में सप्ताह भर के भीतर दूसरी बार चोरी


गौरतलब है की सप्ताह भर के भीतर सीएसईबी कालोनी में घटने वाली चोरी की यह दूसरी घटना है,इससे पहले बंगो जल विद्युत संयंत्र में कार्यरत सीएसईबी कर्मी बलदेव राठौर के घर ठीक इसी तरह की चोरी की घटना घटी है।
सीएसईबी प्रबंधन की लापरवाही भी एक वजह
आवासीय परिसर में घटने वाले8 चोरी की वारदातो के पीछे सीएसईबी प्रबंधन की लापरवाही
भी एक बड़ी वजह मानी जा रही है।
एक तो प्रबंधन द्वारा विभागीय सुरक्षा कर्मियों से कराई जाने वाली रात्रि गस्त कई वर्षो बंद करा दी गई है दूसरी तरफ सीएसईबी प्रबंधन द्वारा लाखो के टेंडर जारी कर जगह-जगह चौक चौराहों पर CCTV कैमरे लगाए गए है, लेकिन उचित रख-रखाओ ये सभी कैमरे महज हांथी के दिखाने के दांत ही साबित हुए है।जिसके सुधार लिए दर्री पुलिस द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से पत्रा चार भी किया चुका है,परंतु किसी प्रकार की सकारात्मक जवाब प्रबंधन की ओर से प्राप्त नही हुई है।
फिलहाल चोरी के इस मामले पर दर्री पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध बंजीबद्ध कर कर विवेचना में जुटी हुई है।