कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:-हरदी बाजार कोरबा जिला के पाली विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ापार में सावन के महीने पर भगवान तिहार के रूप में इंद्र देव को प्रसन्न करने को लेकर पूरे ग्राम वासियो के साथ विधि विधान से पूजा पाठ कर इंद्र देव को प्रसन्न करते है जो को रविवार शाम को वर्षो से चला आ रहा भगवान तिहार को लेकर ग्राम वासियों के साथ इंद्र देव की पूजा पाठ आचार्य कोमल प्रसाद पांडेय व विजय कुमार पांडेय के द्वारा कराया गया भगवान तिहार के पूजा पाठ में उप रोहित के तौर पर ग्राम सरपंच विजय सिंह मरावी व उनके धर्म पत्नी संकुन्ती मराबी के साथ पूजा पाठ में बैठे समस्त ग्राम वासियों के साथ खेती किसानी के दौरान पानी की समस्या ना हो ऐसा मनसा से इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए स्कूल पारा में पूजा अर्चना किया गया तत्पश्चात ग्राम वासियों को प्रसाद रूपी भोजन कराया गया ग्राम सरपंच विजय सिंह मरावी ने बताया कि यह परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है हर वर्ष सावन माह के समय इंद्रदेव को मनाने के लिए सभी किसानों सहित गांव के ग्रामीण जन के साथ भगवान पूजा के नाम से पूजा पाठ करते आ रहा है इस परंपरा को हमारे ग्राम पंचायत मुड़ापार में निभाते हुए इंद्र देव की पूजा करते हैं ताकि खेती किसानी करने में पानी की समस्या ना हो और फसल अच्छा हो क्षेत्र में सुख शांति हो ऐसी कामनाओं के साथ पूजा पाठ करते हैं इस दौरान कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।।