कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- छ्त्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने वेतन भत्ते की मांग को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पांच दिनों की काम बंद कलम बंद हड़ताल के आज चौथे दिन सरकारी कर्मचारी अधिकारी कटघोरा में भी हड़ताल पर बैठे रहे, जिसकी वजह से सरकारी दफ्तरों में कामकाज पूरी तरह ठप्प रहा।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की जिला इकाई के तत्वाधान में सोमवार से काम बंद कलम बंद के तहत पांच दिवसीय हड़ताल का आज चौथे दिन है। हड़ताल के चौथे दिन कटघोरा के विभिन्न शासकीय विभागों के मुख्यालय सहित कटघोरा और पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक के समस्त कर्मचारी एवंअधिकारीयों ने अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर लगातार हड़ताल पर बैठे हुए हैं। कटघोरा के मुख्य चौराहे शहीद वीर नारायण चौक समीप बेसिक हाई स्कूल में धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों ने कहा कि यदि 5 दिनों के भीतर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है,तो हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने पर विवश हो जाएंगे। कर्मचारी व अधिकारियों के हड़ताल पर जाने से सरकारी काम पूरी तरह ठप है। आपातकालीन सविधाओं को छोड़ 85 विभाग के कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर बैठे हैं। हड़ताल होने के कारण अपने कार्यों से दूरदराज से आये लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।