कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय :- मुखबीर हरदीबाजार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम नेवसा, में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं मुखबीर द्वारा बताए स्थान को पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर जुआ खेल रहे लोगो को पकड़ने का प्रयास किया गया। जहां 10 जुआड़ियान को मौके पर पकड़ने में पुलिस सफल रही ।वही कुछ लोग पहाड़ के जंगल का फायदा उठाकर भाग गये। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः 01. भागवत कुमार प्रजापति पिता चैतराम प्रजापति उम्र 29 वर्ष साकिन हरदीबाजार, 02. हरिराम साहू पिता लखन लाल साहू उम्र 41 वर्ष साकिन नेवसा चौकी हरदीबाजार, 03. निखिल राठौर पिता अनिल राठौर उम्र 23 वर्ष साकिन हरदीबाजार दीपका रोड, 04. नितिष पाण्डे पिता टीकाराम पाण्डे उम्र 21 वर्ष साकिन मुड़ापार, 05. दिनेष राठौर पिता मिट्ठूराम राठौर उम्र 47 वर्ष साकिन षिक्षक कालोनी हरदीबाजार, 06. दलेष्वर सिंह राठौर पिता कौषल प्रसाद राठौर उम्र 40 वर्ष साकिन हरदीबाजार दीपका रोड, 07. धनेष्वर भारद्वाज पिता फिरताराम भारद्वाज उम्र 27 वर्ष भिलाईबाजार, 08. मुकेष कुमार यादव पिता स्व. सूरज प्रताप यादव उम्र 26 वर्ष साकिन हरदीबाजार पुरानी बस्ती, 09. किषोर यादव पिता लखन लाल यादव उम्र 43 वर्ष साकिन बजरंग चौक सरईसिंगार, 10. बाबी राठौर पिता रतन सिंह राठौर उम्र 30 वर्ष साकिन हरदीबाजार पुरानी बस्ती सभी चौकी हरदीबाजार, जिला कोरबा (छ.ग.) होना बताये, जिनके पास एवं फड़ से नगदी रकम 32,300/- (बत्तीस हजार तीन सौ रूपये), 52 पत्ती ताश एवं 01 नग बोरी फट्टी को मौके से बरामद किया गया। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. धनंजय सिंह नेटी, प्रआर. ओमप्रकाष बैस, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक प्रफुल्ल साहू, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।