कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- कोरबा जिले में आम हुई लूटपाट ,कोरबा के मानिकपुर चौकी अंतर्गत आने वाले मुड़ापार क्षेत्र में एक मछली व्यवसायी बड़ी लूटपाट का शिकार हुआ है. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार दो लोगो ने मछली कारोबारी के हाथ से रुपये से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. बैग में करीब साढ़े सात लाख रुपये थे.
कोरबा जिले में एक ही सप्ताह में तीसरी बड़ी लूटपाट
पुलिस के लिए बनी बड़ी चुनौती
लूट को अंजाम देने के बाद लुटेरे शारदा विहार की तरफ तेजी से भाग निकले. इस छीना झपटी के दौरान मछली व्यवसाई को भी हल्की चोटे आई है. खबर पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है. पुलिस जांच में जुटे हुए है. दूसरी तरफ लुटेरो की धरपकड़ के लिए पुलिस ने नाकेबंदी भी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक इस पूरी वारदात को तब अंजाम दिया गया जब व्यवसायी दूसरे कारोबारियों से पैसे कलेक्ट कर लौट रहा था.