कटघोरा : ब्रेकर बना वार्डवासियों के लिए सिरदर्द.. सड़क की हालत खस्ता, लेकिन लोग बना रहे बिना अनुमति के ब्रेकर.. बढ़ी लोगों की समस्या.. नगर पालिका को इन सबसे नही कोई सरोकार.

कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ): कटघोरा नगर पालिका परिषद कुछ वार्ड जहां नाली की समस्या से है परेशान वहीं कटघोरा के वार्ड 5 नवागांव में सड़क तक अतिक्रमण करने से किसी को नही है कोई परहेज, वजह है नगर पालिका परिषद की उदासीनता। जिसका यहां के लोग नाज़ायज़ फायदा उठा कर सड़क तक कब्जा कर अपना निर्माण कर रहें है। यह बात अतिक्रमण तक ही सीमित नही है बल्कि अब तो यहां के रहने वाले किरायेदार भी मनमानी ढंग से सड़क पर बिना नगर पालिका के अनुमति के सड़क पर ब्रेकर का निर्माण कर रहें हैं। जिससे यहां रात के अंधेरे में नवागांव तक जाने में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नगर पालिका परिषद के वार्ड 5 नवागांव तक जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। लेकिन इन सबके बावजूद यहां पर रहने वाले किरायेदार जोकि स्वयं शासकीय कर्मचारी है वो सड़क के बीचोबीच बिना अनुमति के सड़क पर ब्रेकर बनावा रहें हैं। इससे पूर्व यहां के रहवासी सड़क तक अतिक्रमण कर सड़क की चौड़ाई को कम तो कर ही दिए है और अब ब्रेकर बनाने की वजह यहां के लोगों में नाराजगी देखी जा सकती है। यहां के लोगों ने बताया कि नगर प्रशासन वार्ड 5 की सड़क और अतिक्रमण पर अभी कोई कार्यवाही तो नही कर सका है तो यहां के लोगों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि लोग अब अपनी स्वयं की सुविधा को देखते हुए सड़क पर बड़ा ब्रेकर बनाकर दुसरो के लिए परेशानी बढाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।

नगर पालिका को जानकारी देने के बाद भी अधिकारी मौन

कटघोरा नवागांव वार्ड 5 में बिना अनुमति के बने ब्रेकर को लेकर नगर पालिका के सीएमओ ज्ञानपुंज कुलमित्र को जानकारी तो दी गई लेकिन अभी तक इस ओर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई। बतादें की नवांगाव वार्ड नं 5 के पार्षद रतन मित्तल है और वे स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष भी हैं। लेकिन नगर अध्यक्ष के वार्ड की समस्या से नगर पालिका परिषद द्वारा कोई ध्यान नही देना ये भी वार्ड वासियों के लिए एक संशय बना हुआ है।