कटघोरा : त्योहारी सीजन से पहले मिठाई दुकानों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मारा छापा.. सैंपल मिले अमानक, लैब में होगी जांच.. सांझा चूल्हा में मिली गंदगी कराया गया बंद.

कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए कटघोरा शहर और ग्रामीण क्षेत्र के दुकानों का निरीक्षण कर सेम्पल लिया गया। इस दौरान अलग-अलग दुकानों से नमूने लिए गए। खाद्य एवं औषधि प्रशासन कोरबा द्वारा त्योहारी सीजन तथा बरसात के मौसम को देखते हुए पिछले कुछ दिनों में सघन जांच की गई। जांच के दौरान कटघोरा के कंचन ढाबा, ग्रीन वैली ढाबा, नायक ढाबा, दीपक भोजनालय, विकास ऐजेंसी कटघोरा एवं होटल आशीर्वाद इन, प्रकाश भोजनालय, विहान फॉर्मेसी से विभिन्न खाद्य पदार्थो का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा गया तथा सांझा चूल्हा, कटघोरा को बंद कराया गया। साफ सफाई को लेकर सख्त हिदायत दी गयी साथ ही जिले में स्थित मेडिकल दुकानों में भी बेबी फ़ूड, एवं अन्य खाद्य पदार्थो को जांच की जाएगी।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा इसमें से कुछ नमूने अमानक पाए गए। अमानक पाए गए खाद्य पदार्थों को मौके पर नष्ट कराया गया। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा कुछ नमूनों को संकलन के बाद परीक्षण के लिए प्रयोगशाला बिलासपुर भेजा गया है। जिसकी जांच परिणाम के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

शहर के सांझा चूल्हा में दिखी गंदगी, कराया बंद

सख्त चेतावनी के बाद भी दुकान के बाहर कचरा फेंकना अमविकापुर रोड़ स्थित सांझा चूल्हा के संचालक को भारी पड़ गया। सांझा चूल्हा के संचालक द्वारा दुकान के पीछे परिसर में गंदगी फैलाकर रखा गया है। इस पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने संचालक पर जुर्माने की कार्यवाही की और सांझा चूल्हा को बंद कराया गया।