कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)विनोद उपाध्याय:- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीबाजार ,उतरदा,व कोरबी के द्वारा ड्राक्टर ए एन कंवर जी का बिदाई समारोह मंगलम् भवन हरदी बाजार में शनिवार को रखा गया था । इस विदाई समारोह कटघोरा विधायक व राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर व ब्लॉक पाली के खंड चिकित्सा अधिकारी डाँ. सी एल रात्रे के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ, सर्व प्रथम अतिथियों व स्टॉप द्वारा श्री राम चंद्र जी की पूजा अर्चना किया गया इस दौरान डाँ.कंवर ने अपने जीवन के 35 वर्ष स्वास्थ्य विभाग में सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुऐ , वही स्वास्थ्य विभाग परिवार के द्वारा सभी ने डॉ श्री कंवर जी को नम आंखों से उनकी आगे की उज्वल,स्वस्थ भविष्य व दीर्घायु की कामना के साथ विदाई किया । विधायक पुरुषोत्तम कंवर ज व बीएमओ सी एल रात्रे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदी बाजार के द्वारा श्री कंवर जी को साल, श्रीफल, मोमेंटो बुके व गोपाल जी की मूर्ति के साथ सप्रेम भेंट दिये, विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर कंवर जी एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिकारी के पद पर रहकर 27 साल तक हरदी बाजार प्रा स्व केंद्र में सेवा दिए और इनकी जो व्यवहार है ऐसा किसी से नहीं मिला है चाहे कोई भी मरीज आए सभी को एक समान इलाज करते आए हैं आज तक इनकी शिकायत किसी से नहीं मिली है ऐसे अधिकारी को और 5 साल सेवा का मौका मिलना चाहिए हम इसके लिए उच्च अधिकारियों से भी बात करेंगे कि स्वास्थ्य केंद्र हरदी बाजार में रहकर पांच साल तक और सेवा दें । इसी तरह खंड चिकित्सा अधिकारी सी एल रात्रे ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शुरू से ही एक शांत स्वभाव व मिलनसार के हैं डॉक्टर कंवर जी हमेशा हंसते और मुस्कुराते हैं हम भगवान से यही कामना करते हैं कि हमेशा इसी तरह हंसते मुस्कुराते रहें और स्वस्थ रहें इनकी जो भी विभागीय कार्य है उसे हम जल्द ही पूरा करेंगे ।कार्यक्रम में रामशरण कंवर,विधायक प्रतिनिधि रमेश अहिर,सरपंच प्रतिनिधि युवराज सिंह कंवर,विकास सिंह, डाँ.टिकेंद्र वर्मा, डॉ जी आर प्रभुवा ,डॉ रमा थवाईथ सहायक डाँ.युधेश सांडे,सुधा महंत,श्रीमती एमबी शेखर,श्रीमती रेखा पात्रे, प्रीति देवांगन,प्रेमचंद पात्रे,एल बी पटेल ,किशनलाल शर्मा,अर्जुन यादव,हरनारायण राठौर,विमल सिंह,अतुल डिक्सेना,लालजी यादव,कमल टंडन, मीनाक्षी राठौर,जगदीश अग्रवाल, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, डॉ ए एन कंवर जी के धर्मपत्नी शंकुन्तला कंवर,व बच्चे कार्यक्रम में समाजसेवी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉक्टर जी आर प्रभुवा के द्वारा किया गया वहीं उद्बोधन में डॉक्टर टिकेंद्र वर्मा के द्वारा संबोधित किया गया।।