कोरबा : महिला सशक्तिकरण एवं सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु कार्यशाला 4 जुलाई को कोरबा में.. पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने महिलाओं को उपस्थित रहने की अपील की.

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : पाली तानाखार विधायक एवं उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ (राज्य मंत्री दर्जा) मोहित राम केरकेट्टा ने बताया कि 4 जुलाई को कोरबा में महिला सशक्तिकरण एवं सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका पर कार्यशाला राजीव गांधी ऑडिटोरियम प्रियदर्शनी स्टेडियम टीपी नगर कोरबा में होना है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार में महिला स्वसहायता समूह तथा महिला सशक्तिकरण योजना से जुड़ी महिला समूह की महिलाओं को इस कार्यशाला में बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ चरणदास महंत अध्यक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्षता श्रीमती विप्लव ठाकुर पूर्व सांसद एवं उपाध्यक्ष आई एपिपिडी विशिष्ट अतिथि के रूप में जयसिंह अग्रवाल राजस्व मंत्री छत्तीसगढ़ अनिला भेड़िया महिला बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ ज्योत्सना महंत सांसद कोरबा लोकसभा क्षेत्र छाया वर्मा पूर्व राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़, फूलों देवी नेताम राज्यसभा सांसद छत्तीसगढ़ मोहित राम केरकेट्टा विधायक पालीतानाखार विधानसभा, पुरुषोत्तम कंवर विधायक कटघोरा, राज किशोर प्रसाद महापौर नगर पालिका निगम कोरबा एवं शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा के गरिमामय अतिथि में आयोजित कार्यक्रम होना है। इसमें महिला सशक्तिकरण से जुड़ी महिलाओं को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।