कोरबा: पौधा तुंहर द्वार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया…

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अंकित सिंह:- एक जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री की मंशानुसार एवं वनमंत्री के निर्देशन पर वनमंडल कोरबा के द्वारा निःशुल्क पौधा फलदार, छायादार, औषधि पौधा वितरण हेतु माननीया श्रीमती शशीकला कंवर, अध्यक्ष जिला पंचायत कोरबा श्याम सुंदर सोनी सभापति नगर पालिका निगम कोरबा, अर्चना उपाध्याय, सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग, सपना चौहान,अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी शहरी एवं श्री सुरेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटी ग्रामीण एवं संतोष राठौर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के गरिमामय उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर पौधा तुहर द्वार रथ को रवाना किया गया एवं पौधा वितरण किया गया। सभी शहर एवं ग्राम वासियो से कम से कम एक पौधे लगाए और उसकी सुरक्षा करें। तेजी से बदलते परिवेश में पौधे ही है जो पर्यावरण परिवर्तन से पृथ्वी को बचाएंगे। कोरबा में कोसाबाड़ी बालको लेमरू पसरखेत नोनबिर्रा कुदमुरा में वन विभाग द्वारा नर्सरी तैयार किया गया है जहाँ से निःशुल्क पौधे प्राप्त कर सकते है। आज हमारे द्वारा लगाया गया एक पौधा आने वाली पीढ़ी के लिए सर्वोत्तम उपहार है। इस अवसर पर प्रियंका पाण्डेय, वनमंडलाधिकारी कोरबा, आशीष खेलवार, उपवनमंडलाधिकारी दक्षिण कोरबा, श्री सियाराम कर्माकर, वन परिक्षेत्राधिकारी कोरबा, श्री संजय लकड़ा, वन परिक्षेत्राधिकारी बालको एवं कोरबा वन मंडल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।