कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : केंद्र सरकार की अग्नि पथ योजना के विरोध प्रदर्शन में कटघोरा में आयोजित सत्यग्रह आंदोलन में कोरबा जिला ग्रामीण के युंका नेता विकास सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। विकास सिंह ने अग्निपथ योजना का कड़ा विरोध करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के युवा पिछले तीन साल से देश सेवा की भावना लेकर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे, लेकिन सरकार ने अग्निपथ योजना शुरू कर युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया है। अग्निपथ योजना राष्ट्रहित में भी नहीं है।
विकास सिंह ने कहा कि युवाओं को चार साल के बाद सेना से सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि चार साल के बाद ओवर एज हो चुके युवाओं का क्या होगा। ग्रेच्युटी और पेंशन का इस योजना में कोई प्रावधान ही नहीं है। देश के डिफेंस विशेषज्ञों ने भी अग्निपथ योजना के सैनिकों के भरोसे जंग जीतने के सवाल पर चुप्पी साध ली है। इस योजना के तहत युवकों को सैन्य प्रशिक्षण के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा। यह पूरी योजना देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। केंद्र सरकार को इस योजना को तत्काल वापस लेना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी आज के युवा को नही समझ रही है आज युवा पीढ़ी पत्थर का सीना चीर पानी निकाल सकती है। केंद्र में सत्ता पर बैठी मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
विकास सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले किसान विरोधी तीन काले कानून बनाए। सैकड़ों किसानों की मौत और साल भर चले आंदोलन के बाद यह कानून वापस लिया गया। अब सेना भर्ती को लेकर नई योजना लागू करने से पूरे देश में अग्निपथ योजना की आग फैल रही है। देश के युवा सड़कों पर हैं। हिंसक आंदोलन हो रहे हैं। देश की संपत्ति फूंकी जा रही है। केंद्र सरकार हर मामले में पूरी तरह विफल हो चुकी है। यह कानून तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।