कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना :- नगर पंचायत पाली में विखं स्तरीय योग दिवस पर्व मनाया गया ।शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला प्रांगण में स्थित सांस्कृतिक भवन में पाली ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने योग दिवस पर विभिन्न योग आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम ममता यादव ने कहा कि वर्तमान मे प्रदूषित पर्यावरण, खान पान ,रहन सहन के मद्देनज़र योग एवं प्राणायाम की अनिवार्यता महसूस की जा रही है। हर व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे योगासन करना चाहिए ,वैसे भी यह हमारे देश की वैदिक रीति और संस्कृति, सभ्यता से जुड़ा हुआ है। इस अवसर पर तहसीलदार ममता रात्रे, नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र ,विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, सीएमओ पूर्णेन्दु तिवारी, बीईओ डी लाल, abeo श्री मरकाम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी, नगर पंचायत पार्षद व कर्मचारी, शिक्षक शिक्षिकाएं नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने भी अपनी भागीदारी दी।