कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा ब्लॉक के ग्राम नवागांव कला में आयोजित सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से गाँव से लगे एनटीपीसी के राखड़ डेम से उड़ने वाली राखड़ की समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर तत्काल जांच के आदेश दिए।
आज विकासखंड कटघोरा के ग्राम नवागांव कला में आयोजित सरकार तुंहर द्वार शिविर में ग्रामीणों ने एनटीपीसी द्वारा धनरास राखड़ डैम में राखड के अव्यवस्थित डंपिंग की शिकायत की थी। ग्रामीणों ने एनटीपीसी द्वारा राखड़ के लापरवाही पूर्वक डंपिंग और ठीक से रख रखाव नही करने से धनरास सहित आसपास के गांवों में प्रदूषण फैलने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की थी। कलेक्टर साहू ने ग्रामीणों की मांग पर एनटीपीसी द्वारा उत्सर्जित राखड़ का धनरास स्थित राखड़ डैम में किए जा रहे राखड़ डंपिंग के संबंध में जरूरी जांच के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने एसडीएम कटघोरा, खनिज विभाग और पर्यावरण विभाग के अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर एनटीपीसी द्वारा धनरास स्थित राखड़ डैम में डंपिंग किये जा रहे राखड़ के रखरखाव आदि की जांच कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।