कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेन्जरा के आश्रित ग्राम पतरापाली में अहिरन नदी के किनारे आज सुबह एक संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से हड़कम्प मच क्या। सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
बतादें की आज सुबह तकरीबन 8 बजे ग्राम पंचायत जेन्जरा के आश्रित ग्राम पतरापाली के पास बहने वाली अहिरन नदी के किनारे ग्राम कसरेंगा निवासी होरी लाल यादव उम्र लगभग 40 वर्ष की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया । स्थानीय लोगों ने इसकी तत्काल सूचना कटघोरा में दी। और कटघोरा एसआई मन्तु राम पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके पर देखा कि लाश के करीब एक मोटर साइकिल भी पड़ी हुई थी। और एक बैग भी मिला।
कटघोरा पुलिस ने जब इस मामले में और पतासाजी की तो जानकारी मिली कि बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसरेंगा निवासी होरी लाल यादव पेशे से झोला छाप डॉक्टर है। और मृतक के भाइयों ने बताया कि होरीलाल शनिवार को ईलाज करने के लिए घर से निकला था जो कि रविवार तक घर नही आया और इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आज थाना में जाकर लिखाने वाले थे। लेकिन सुबह जानकारी मिली कि होरीलाल यादव की लाश जेन्जरा के पतरापाली नदी किनारे पर मिली है। जानकारी यह भी मिली कि मृतक होरीलाल यादव की दूसरी पत्नी छुरी में रहती है परिजनों ने होरीलाल यादव की मौत हत्या का संदेह जताया है।
कटघोरा पुलिस ने इस मामले पर फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है। बतादें की जिस जगह पर लाश मिली है वहां पतरापाली अहिरन नदी के पास महुआ शराब बनाने का काम किया जाता है। हो सकता है कि वहां पर किसी विवाद को लेकर यह घटना घटित हुई होगी या छुरी निवासी दूसरी पत्नी की ओर से किसी प्रकार से वादविवाद पर संदेह जताया जा सकता है कि हो सकता है। इस वजह से हत्या की घटना हो सकती है। फिलहाल कटघोरा पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जांच में जुट गई है।