गौरेला पेन्ड्रा मरवाही(सेंट्रल छत्तीसगढ़)प्रयास कैवर्त:- हिल बंजारा द्वारा कक्षा 10 वी में 94.5 प्रतिशत प्राप्त कर नाम रौशन किया
माध्यमिक शिक्षा मंडल छ ग ने वर्तमान में परीक्षा परिणाम घोषित किये जिसमे बहुत से बच्चे सफलता प्राप्त किये जिसमे सब ने बड़ी मेहनत और लगन से उत्कृष्ट मुकाम हासिल किया एक छोटे से ग्राम पंचायत कुरयारी जिला जांजगीर चांपा के 10 वी के छात्र स्नेहिल बंजारा ने 94.5प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता एवं स्कूल का नाम रोशन किया स्नेहिल आत्मानंद स्कूल के छात्र है स्नेहिल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन माता पिता एवं दीदी नयन तेंदुलकर को दिया श्रीमती नयन तेंदुलकर ने बताया कि बीते 2 साल से कोविड के कारण स्कूलों की पढ़ाई बन्द के बराबर थी मेधावी छात्र स्नेहिल को जो भी संसाधन मिला उसी में पढ़ाई कर ऑन लाइन क्लास अटेंड करते हुए और पढ़ाई को समझकर अपनी दिक्कतों को दूर कर शिक्षण सत्र में चुनौतियों का सामना कर अपने भाई के सहयोग से खूब मेहनत की औऱ 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किये और अपने स्कूल में दूसरे स्थान पर है अगर कोविड का दौर नही होता तो निश्चित रूप से स्नेहिल का प्रदर्शन और भी उत्कृष्ट रहता स्नेहिल अपनी आगे की पढ़ाई विज्ञान विषय से करना चाहते है और वो डॉक्टर बन कर ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य की सुविधा सबकों मुहैय्या हो इसके लिये प्रयास करना चाहते है स्नेहिल मरवाही व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश श्रीमान नरेंद्र तेंदुलकर के ब्रदर इन लॉ है जिन्होंने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।