कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा, अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कोरबा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा ईश्वर तर्वेदी के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए दिनांक 13 मई शुक्रवार को पसान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुम्हारिसानी मे संगवारी पुलिस का आयोजन किया गया। जिसमे पसान थाना प्रभारी एस. के.धारी के द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न अपराधों व ठगी से बचने की जानकारी दी।
चलित थाना में ग्राम सरपंच शुभावन सिंह, सचिव चंदसाय कुशराम,उप सरपंच, पंच व ग्रमीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। चलित थाना में ग्रामीण जनों को थाना प्रभारी पसान एस. के.धारी ने उपस्थित ग्रामीणों को मोबाईल, एटीएम से धोखाधड़ी, सायबर संबंधी ठगी से बचने के संबंध में जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों की जानकारी, महिला संबंधी अपराधों की जानकारी अवैध शराब, टोनही प्रताड़ना एवं अन्य समाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक रहने की समझाईश दी गई। पसान थाना से प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र भगत, आरक्षक लालचंद पटेल उपस्थित रहे।