कटघोरा : पानी की किल्लत : सुराबहार के लोगों ने नपा अध्यक्ष आवास के सामने की नारेबाज़ी और कार्यालय को घेरा.. कटघोरा के सुराबहार क्षेत्र में बनी हुई है समस्या.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़): गर्मी के तेवर बढ़ने के साथ पानी की मांग में बढ़ोत्तरी स्वाभाविक है। ऐसे में अगर लोगों को पानी के लिए जूझना पड़े तो वे किसी भी हद तक जा सकते हैं। कटघोरा कस्बे में आज यही हुआ। एक इलाके की नाराज जनता ने इस मामले को लेकर पहले नगर पालिका अध्यक्ष के आवास के सामने नारे बाजी करते हुए फिर नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया। लोगों को किसी तरह मनाने का काम संभव हो सका। तय किया गया है कि वार्ड क्रमांक 7 के सुराबहार इलाके में पानी की किल्लत को देखते हुए टैंकर के जरिए लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ इन्हें राहत दी जाएगी। इस बारे में आवश्यकता का आंकलन कर लिया गया है। इस आधार पर संसाधन लगाए जाएंगे और क्षेत्र के लोगों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। यह काम तब हुआ जब लोगों ने गर्मी के मौसम में गर्मी दिखाई।

चकचकवा पहाड़ के नीचे सुराबहार के लोगों की शिकायत है कि उन्हें पानी के लिए दो-चार होना पड़ रहा है। नगर पालिका योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन दे रखा है। एक-दो स्थान पर सार्वजनिक नल की व्यवस्था भी है लेकिन यह सब ढकोसला साबित हो रहा है। नलों में पानी नहीं आने से दैनिक जरूरत की पूर्ति नहीं हो पा रही है। दूसरे विकल्प अपनाने के लिए लोगों को यहां-वहां के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

गर्मी के सीजन में कई प्रकार की दिक्कतें उनके सामने बनी हुई है। इसके बावजूद मजबूरीवश यह सब करना पड़ रहा है। इसी बात को लेकर लोगों ने नपा अध्यक्ष रतन मित्तल का आवास के सामने नारेबाजी और बिलासपुर रोड स्थित नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया। लोगों ने यहां पर भी जमकर नारेबाजी की। खबर मिलने पर संबंधित लोग और पुलिस यहां पहुंची। लोगों को समझाईश दी गई। आश्वस्त किया गया है कि आज से ही व्यवस्था ठीक कर ली जाएगी।