कोरबा : सरस्वती सायकिल योजना के तहत सांसद व विधायक ने बिंझरा उ.मा.विद्यालय में 71 छात्राओं को किया सायकिल का वितरण.. छात्राओं के चेहरे पर दिखी मुश्कान.

कोरबा/कटघोरा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : पोंडी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत बिंझरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत 71 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया. इस मौके पर पाली तानाखार विधायक व मुख्यमंत्री अधोसंरचना उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मोहितराम केरकेट्टा, राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, हरीश परसाई, किरण चौरसिया, प्रशांति सिंह, अर्चना उपाध्याय, मनोरमा लकड़ा, जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष भावना जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि अशोक मिश्रा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश गुप्ता उपस्थित रहे. ये साइकिल उन छात्राओं को दी गई, जो जंगल झाड़ियों से पैदल चलकर अपने भविष्य संवारने के लिए विद्यालय पहुंचती हैं. सरस्वती साइकिल योजना उन बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं और पढ़ना चाहती हैं. मगर आने-जाने की सुविधा न होने के कारण छात्राएं पढ़ाई नहीं कर पाती. इस योजना के तहत छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया. इससे अब छात्राएं भी स्कूल पहुंचकर शिक्षा ग्रहण कर पाएंगी.

नि:शुल्क साइकिल का वितरण

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा लोकसभा की संसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत ग्रामीण छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया जा रहा है. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से आवागमन सुविधा के अभाव में शिक्षा से वंचित रह जाने वाली छात्राएं लाभान्वित हो रही है और ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाएं उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपने जीवन को संवार रही हैं. सांसद श्रीमती महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार द्वारा लागू की गई सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक में विभिन्न गांव के शासकीय विद्यालयों में पहुंचकर दूरदराज गाँव ,कस्बों से आने वाले छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वितरण की गई साइकिल प्राप्त होने के बाद छात्रा सही समय पर स्कूल पहुंच पाएँगी। जिससे विद्यालय आने जाने वाले छात्राओं को बेहद सुविधा मिलेगी।

बिंझरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज सरस्वती सायकल योजना के तहत 71 बच्चों को कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत के हाथों साइकिल वितरण किया गया. इस अवसर पर बिंझरा की सरपंच चंद्रिका देवी पोर्ते, स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार टण्डन, पूर्व सरपंच बाबा शम्भु शरण, उपसरपंच शिव कुमारी उइके, देवेंद्र जायसवाल, जनपद सदस्य अनीता यादव, राधे कृष्ण जायसवाल अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति, सुरेश पोर्ते, असरफ अली, गजानंद प्रजापति, गजेंद्र प्रजापति, सचिव राजेन्द्र टण्डन, गंगा पुलस्त तथा स्कूल के शिक्षक गण व पालक गण उपस्थित रहे.