कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):- नगर पंचायत पाली में श्री राम नवमी पर्व पर पहली बार अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। श्री राम जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा और झांकी अन्य कार्यक्रम ने एकता और सद्भावना का संदेश दिया।
नगर में पहली बार भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सभी समाज, राजनैतिक दल, धर्मावलंबी, बुजुर्ग ,युवा, महिलाएं, बच्चों ने पूरे जोशो खरोश से अपनी सहभागिता दी।एक सप्ताह पूर्व से नगर मे भगवा ध्वज, तोरण से सुसज्जित करने के क्रम से ही पूरा माहौल राम में हो गया था। पाली एवं आसपास के भक्तों के सानिध्य में श्री राम मंदिर (जलाराम) मंदिर से भव्य झांकी, शोभा यात्रा, बाजे गाजे,आतिशबाजी के साथ निकाली गई। जो टावर मोहल्ला ,शिव मंदिर चौक ,पोड़ी चौक, अटल चौक होते हुए बाजार रोड से मादन चौक, पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक होते हुए शिव मंदिर से पुनः श्री राम मंदिर पहुंची। जहां भजन, पूजन, पाठ और प्रसाद ,भंडारा का आयोजन रखा गया। शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह भक्तों के द्वारा जलपान,फल,शर्बत, लस्सी, जूस, नमकीन, हलवा, खीर ,पुरी आदि की व्यवस्था रखी गई थी ।इस पूरे कार्यक्रम में पहली बार पूरा नगर उमड़ पड़ा और लोगों ने आपसी मतभेद और राजनैतिक प्रतिद्वंद्विता भुलाकर कंधे से कंधा मिलाकर शोभा यात्रा की अगुवाई की।