दर्री- जैलगांव में भव्य रूप से निकाली जाएगी रामनवमी शोभायात्रा..


कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:- 09 अप्रैल 2022 राम नवमी उत्सव मनाने की तैयारियां जोर शोर से जारी है।बता दें कि विगत दो वर्षों से कोविड-19 बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सभी प्रकार के धार्मिक आयोजनों में प्रतिबंध लगाया गया था। इसलिए इस बार श्रद्धालु कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। रामनवमी को लेकर सभी रामभक्तों में काफी उत्साह है।लिहाज़ा इस बार रामनवमी शोभायात्रा भव्य रूप से मानने सभी वर्ग जुट गए हैं। विगत वर्षों की तरह इस बार भी 10 अप्रैल 2022 रविवार को रामनवमी के दिन शहर में विशाल बाईक रैली प्रतीक्षा बस स्टैंड साडा कॉलोनी से दोपहर 1:00 बजे प्रारंभ होगी।जिसका भ्रमण शहर के सभी प्रमुख मार्गों दर्री, कलमीडुग्गू सीएसईबी कॉलोनी,अयोध्यापुरी,
जैलगांव चौक, गोपालपुर,साड़ा कॉलोनी होते हुए प्रतिक्षा बस स्टैंड में समापन किया जाएगा। तत्पश्चात शाम 5:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमे रतनपुर से पधारे महंत श्री दिव्यकांत दास ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से सभी श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे।
जिसके उपरांत शनि मंदिर दर्री से 02 कर्मा टीम, दुर्ग का धूमाल,डीजे टीम के साथ राम मंदिर की झांकी,राम जी,भारत माता, शिवा जी की मूर्ति की झांकी पैदल शोभा यात्रा राजमाता सिंधिया चौक दर्री डैम तक किया जाएगा।
आयोजक समिति के सदस्य शंकर माहेश्वरी ने न्यूज 36 गढ़ प्रतिनिधि को यह जानकारी देते हुए सभी राम भक्तों से इस भव्य आयोजन को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होने के लिए सभी से अनुशासित रहने की अपील की गई है।