कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-पुलिस अधिक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लिहाजा जिले के विभिन्न थाना चौकी व अलग अलग स्थानों पर ओवर लोडिंग वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है।इस कड़ी में एनटीपीसी संयंत्र से नीलामी हुए स्क्रैप को रायपुर लेकर जा रही मालवाहक वाहन क्र .CG 12AT 9099 को ओवर लोडिंग की आशंका पर प्रगति नगर बाईपास रोड में रोका गया।
जहा जांच करने करने पर उक्त वहां 6 टन अधिक पाया गया।
ओवर लोडिंग के मामले पर थाना दर्री प्रभारी विवेक शर्मा द्वारा मोटर व्हीकल ऐक्ट के तहत कार्यवाही की गई इस दौरान ट्रैफिक थाना को सूचित कर नियमानुसार चालान स्वरूप 20000/- रुपए का चालान काटा गया ,गौरतलब है की सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आगामी दिनों में भी ओवर लोड,फिटनेस आऊट, बगैर दस्तावेज,बगैर लाइसेंस, वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।