पाली: नवरात्र पर्व मे लीन समूचा पाली क्षेत्र…

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)पाली:- नगर पंचायत मुख्यालय पाली एवं आसपास के देव स्थलों,देवी मन्दिरों में चैत्र नवरात्रि पर्व श्रधा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। सैकड़ों मनोकामना के दीप प्रज्वलित किए गए हैं वहीं पूजा आराधना का दौर अनवरत जारी है।

नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य   मार्ग स्थित शक्ति दाई मंदिर, महामाया देवालय, काली मंदिर मादन, ठाकुर देव स्थल पटेल पारा, बड़ा देव शक्ति पीठ स्थल, जलाराम मंदिर में नवरात्र पर्व भक्ति भाव से मनाया जा रहा है जहां रोज सवेरे और शाम महाआरती,जस गीत सहित भजन कीर्तन का दौर जारी है ।कलश भवन में बड़ी संख्या में तेल, घृत और जवारा मनोकामना के ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराए गए हैं। जिसके दर्शन और पूजन के लिए आसपास के ग्रामों के ग्रामीण, माता के भक्त लगातार आ रहे हैं। मंदिरों ,देव स्थलों की आकर्षक सज्जा की गई है। नगर पंचायत में श्री राम नवमी का पर्व अभूतपूर्व ऐतिहासिक रूप से मनाने के लिए जोर शोर से तैयारियां की जा रही है।भव्य शोभायात्रा के साथ राम  (जलाराम) मंदिर में भंडारा का भी आयोजन किया गया है। जिस की तैयारी में श्रीराम सेना जुटी हुई है। पाली के अलावा शकरिया पाठ मुनगाडीह,वनदेवी चेपारानी, महामाया मंदिर चैतमा ,दुर्गा मंदिर पोड़ी ,काली महामाया मंदिर लाफा,बाम्हन पाठ पंडरापथरा, आदि अन्य स्थानों पर भी चैत्र नवरात्र पर्व भक्ति भाव के साथ हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है।

पाली क्षेत्र के देवालयों में ज्योति कलश की स्थिति-

मां शक्ति दाई  मंदिर में ज्वारा 419 ,तेल 177  , धी 21

ठाकुर देवालय पटेलपारा  ज्वारा 138  , तेल 11

मां महामाया मंदिर ज्वारा 230  ,  तेल  165  , धी 11

श्री आदि शक्ति मां  राजकालिका देवी मादन ज्वारा 375 , तेल 41 , धी 1

ठाकुर देवालय मादन  ज्वारा 3 तेल 6

जय बड़ा देव शक्ति पीठ पाली (सैला रोड) तेल 131  , धी  11

शाकरिया पाठ दाई मुनगाडीह तेल 65, घी 2 ,ज्वरा 4

चेपा रानी ज्वारा 34  तेल 96 धी 7