कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना: पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर के ग्रामीणों द्वारा लिखित शिकायत किया गया था कि ग्राम पंचायत शिवपुर के सचिव महेश मरकाम एवम सरपंच राजू जगत के द्वारा फर्जी ऑनलाईन हस्ताक्षर के जरिए स्व. लालसाय यादव पिता शिवरती यादव, स्व. धनाबाई पति कृष्णाराम निर्मलकर, स्व. मथुरा बाई मराठा पति स्व. हनुमंत राव के नाम पर चावल, शक्कर, चना, नमक कई महीनों से निकालकर भ्रष्टाचार करते हुए शासन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है । शिकायत पर पाली पुलिस द्वारा शिकायत की जांच पर पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर थाना प्रभारी पाली द्वारा आरोपी सरपंच राजू जगत व सचिव महेश मरकाम के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर पाली थाना प्रभारी अनिल पटेल द्वारा 5 अप्रैल को शिवपुर ग्राम पंचायत के सरपंच राजू जगत को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया। मृत हो चुके लोगों के नाम पर सरकारी राशन डकारने वाले सरपंच व सचिव के विरुद्ध पाली थाना में धारा 420,34,भादवि के अंतर्गत एफआईआर दर्ज किया गया है ।
जनपद पंचायत पाली के सरपंच संघ जनपद पंचायत व सचिव संघ जनपद पंचायत पाली की संयुक्त बैठक जनपद सभागार जनपद पंचायत पाली में दिनांक 5 अप्रैल को आयोजित की गई थी जिसमें चर्चा उपरांत जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच व सचिव के विरुद्ध ग्राम पंचायत के विहित प्राधिकारी अनुविभागीय अधिकारी ( राजस्व ) की अनुमति के बिना थाना प्रभारी पुलिस थाना पाली द्वारा एफ आई आर दर्ज कर छत्तीसगढ़ पंचायती राज अधिनियम 1993 में निहित प्रावधानों का खुला उल्लंघन किया गया है। पाली पुलिस द्वारा सरपंच की गिरफ्तारी से नाराज़ सरपंच संघ व सचिव जनपद पंचायत पाली से पदयात्रा निकालकर कर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए उचित जांच की मांग की है।
ज्ञापन में उन्होंने उल्लेखित किया है कि कोरबा जिला भारतीय संविधान के अंतर्गत पांचवी अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां पर भोले भाले आदिवासी अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्ति आरक्षित सीटों पर निर्वाचित हुए हैं। साथ ही शासन प्रशासन के जन हितैषी कार्य का संपादन किया जा रहा है। किंतु शासन-प्रशासन की कूटनीति एवं पूर्ण द्वेषपूर्ण सहित जातिगत भेदभाव पूर्ण कार्यवाही कर आर्थिक एवं मानसिक रूप से निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसमें संपूर्ण अनुसूचित जनजाति समुदाय को गहरा आहत एवं ठेस पहुंचा है जिसके कारण संपूर्ण जनजाति समुदाय में रोष व्याप्त है।
गोंगपा ने कहा क्षेत्रीय विधायक के दबाव पर सरपंच पर हुई कार्यवाही
ग्राम पंचायत शिवपुर के सरपंच पर हुई कार्यवाही को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश मंत्री कुलदीप मरकाम ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि क्षेत्रीय विधायक के दबाव पर पाली पुलिस द्वारा सरपंच की गिरफ्तारी की गई है। इस गिरफ्तारी पर गोंगपा इसका कड़ा विरोध करती है और सरपंच संघ व सचिव संघ के इस आंदोलन में गोंगपा उनका पूर्ण समर्थन करती है। कोरबा जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यह पूरा क्षेत्र संविधान के अंतर्गत पांचवी अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस प्रकार बिना पंचायत अधिनियम के विरुद्ध सरपंच पर कार्यवाही करना पूरी तरह गलत है। सरपंच व सचिव संघ के आंदोलन में गोंगपा उनका पुरा समर्थन करती है।
सरपंच संघ सचिव संघ ने आज अनुविभागीय अधिकारी पाली में ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि उक्त विधि विरुद्ध एवं द्वेषपूर्ण तरीके से किए गए कार्यवाही को शून्य घोषित करते हुए जनहित में न्याय संगत कार्यवाही करने का आग्रह किया है।