ब्राइडल मॉडलिंग प्रतियोगिता एवं ब्राइडल मेकअप सेमिनार का आयोजन वैभवी ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर द्वारा किया गया..


कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय:- शहर के वैभवी ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर के संचालिका कमला साहू द्वारा होटल ग्रीन पार्क जमनीपाली में 26 मार्च 2022 को ब्राइडल मॉडलिंग प्रतियोगिता और ब्राइडल मेकअप सेमिनार आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर के क्रिएटिव मेकअप आर्टिस्ट शीबा अख्तर एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में रश्मि सिंह प्रदेश कांग्रेस महा सचिव के गरिमामयी उपस्थिति रही।
वैभवी ब्यूटी पार्लर एंड ट्रेनिंग सेंटर के संचालिका कमला साहू ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिले के प्रतिभावान प्रतिभागियों को एक अच्छा सा प्लेटफार्म देकर उनके प्रतिभा को दिखाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया मॉडलिंग व मेकअप प्रतियोगिता में सैकड़ों को संख्या में महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।मॉडलिंग में अपना हुनर के जलवा बिखरने अनेकों महिला तथा युवतियां रैंप पर आ कर अपना जलवा बिखेरा।विजेता प्रतिभागियों को नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।
आगे उन्होंने बताया ब्राइडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पिंकी गोस्वामी ने अपना कब्जा जमाया जिन्हें 5100 रुपए नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरा स्थान को चंद्रकला ने काबिज किया जिन्हें 3100 नगद इनाम से सम्मानित किया गया।वहीं तीसरा संगीता केशरी के नाम रहा जिन्हें 2100 रुपए नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया।इसी प्रकार मॉडलिंग में प्रथम स्थान अंशु महंत,द्वितीय स्थान अंजली महंत एवं तृतीय स्थान पर वंदना के नाम रहा।सभी को मोमेंटो व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आमंत्रित अतिथि के रूप में लाडो दुआ,आरती कालेट, मंदिरा कुजूर, अंजू सिंह,सरिता पावर मौजूद थी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनीता राठौर,पिंकी साहू,चेतना आनंद,डॉली श्रीवास,निशा कश्यप,ललिता दिवाकर का पूर्ण सहयोग करने की बात कही।