कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)अजय राय:-लाल मैदान में आयोजित रॉयल चैलेंजर्स कप 2022 ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम फाइनल मुकाबला आंधी बाकी वह एलसीसी कुसमुंडा के बीच खेला गया। लगभग 15 दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में जिले की 8 टीमों ने हिस्सा लिया।लीग मुकाबलों से जीत कर फाइनल पहुंची आंधी बाकी व एलसीसी कुसमुंडा टीम के मध्य फाइनल मुकाबला खेला गया ।जहा टॉस जीतकर पहले आंधी बाकी की टीम ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया व निर्धारित 25 ओवरों में 163 रन बना सकी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एलसीसी कुसमुंडा की शुरुआत कुछ खास नहीं रही लेकिन शुरुआती झटकों से उबरते हुए कृष्णा द्विवेदी ने 44 व कप्तान कमल साहू ने 38 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को अंतिम ओवरों में विजय दिलाई । हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले बॉयज 11 के युवा खिलाड़ी पवन यादव (बाबा) को मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कमल साहू को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार मसूद हसन व बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार अजीत को दिया गया। युवा उभरते खिलाड़ी का पुरस्कार बॉयज 11 की सिमरन को दिया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दर्री थाना प्रभारी विवेक शर्मा, रॉयल स्ट्राइकर के संयोजक संजू राठौर, रिटायर्ड मेजर जेम्स क्रिस्टोफर, जोएसा क्रिस्टोफर, जिले के सम्मानीय पत्रकार अनिल द्विवेदी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। इन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को नगद राशि व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।