पुलिस आरक्षक की हत्या, नक्सलियों की हाथ होने की आशंका


सुकमा(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कुकानार क्षेत्र में बीती रात पुलिस के सहायक आरक्षक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. (Police constable killed in Sukma ) हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इलाके में काफी दिनों बाद हुई घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है.

सुकमा में पुलिस आरक्षक की हत्या: मृतक आरक्षक का नाम लखेश्वर नाग बताया जा रहा है. जिसकी पोस्टिंग पुलिस लाइन सुकमा में थी. कुकानार थाना क्षेत्र के बोदरास का रहने वाला पुलिस आरक्षक अपने गांव में आयोजित मेला देखने पहुंचा था. मेला देखने के बाद लौटने के दौरान बीती रात करीब 2 बजे जवान की हत्या कर दी गई. घटना की पूरी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कुकानार के थाना प्रभारी और एसडीओपी (Kukanar station in charge and SDOP) घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई की. ग्रामीणों ने आरक्षक की हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ होने का आरोप लगाया है. हालांकि घटनास्थल पर किसी भी तरह का नक्सली पर्चा अभी तक पुलिस को नहीं मिला है.