कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)पाली:- विश्व जल दिवस के अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने जन संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी एवं जल संरक्षण के उपाय पर अपने अपने विचार व्यक्त किए और जल संरक्षण के लिए शपथ भी लिया वर्तमान समय में जल संरक्षण अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण है वर्तमान समय में जल की समस्या भारत की ही नहीं अपितु पूरे विश्व की समस्या है लगातार गिरता जलेसर पीने के पानी की समस्या एवं बढ़ता जल प्रदूषण पूरे विश्व समुदाय के लिए चिंता का विषय बना हुआ है शासकीय महाविद्यालय पाली में जल संरक्षण पर एक संगोष्ठी के माध्यम से यह संदेश दिया गया की जल संरक्षण के प्रति स्वयं को जागरूक कर एवं समाज को जल संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक प्राचार्य डॉक्टर पुष्पराज लाज रस नेट प्रभारी तस्लीम सर गेंदले सर एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक दीवान मैडम, ठक्कर मैडम, रीता मैडम, सुश्री वर्षा लकरा, देवांगन सर आई पी कश्यप खांडेकर सर एवं मित्रा मैडम और जय वैष्णव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ कार्यक्रम का संचालन जय वैष्णव ने किया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे ।