कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : कोरबा जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना पसान में पोषण अभियान के तहत चौथे पोषण पकवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर श्रीमती रामप्यारी जाखड़ उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर पोषण जागरूकता साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में सरमा पंचायत में दीपक उदय जनपद सदस्य पोड़ी उपरोड़ा के द्वारा पोषण पकवाड़ा का शुभारंभ किया गया।
इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का प्रमुख उद्देश्य स्वस्थ बच्चे की पहचान और स्वस्थ भारत के लिए पारंपरिक और आधुनिक संसाधनों के समीकरण पर केंद्रित गतिविधियों हैं। इसमें जनप्रतिनिधियों, सहयोगी विभागों, संगठनों, समूह एवं जन समुदाय का सहयोग लिया जाएगा, ताकि कोरबा जिले में लोगों को कुपोषण के प्रति व एनीमिया रोकथाम के लिए जागरूक किया जा सके। कुपोषण दर व एनीमिया दर में प्रतिवर्ष 2% की कमी लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए इसमें कमी लाने के लिए पोषण पखवाड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिससे लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाया जा सके और उनके व्यवहार में खानपान को लेकर एक समुचित बदलाव ला सकें।
महिला एवं बाल विभाग पसान की परियोजना अधिकारी निशा कंवर ने बताया कि भारत सरकार व छत्तीसगढ़ राज्य महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत राज्य में दिनांक 21 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक पोषण पकवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पोषण पखवाड़ा अंतर्गत आंगनबाड़ी स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का दिवस के अनुसार कैलेंडर भी जारी किया गया है। यह कार्यक्रम 21 मार्च से 4 अप्रैल तक सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोषण पखवाड़ा में दो मुख्य उद्देश्य को शामिल किया गया है, जिसमें पहला आंगनबाड़ी में 0 से 6 वर्ष तक के समस्त बच्चों का वजन व ऊंचाई मापन कर स्वस्थ बच्चे की पहचान करना तथा दूसरा एक स्वस्थ मां और स्वस्थ बच्चे के लिए स्थानीय स्तर पर पारंपरिक भोजन को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता लाना। पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत समुदाय आधारित गतिविधियों जैसे सुपोषण चौपाल जन आंदोलन महिला समूह की बैठक पालकों का बैठक करना तथा लिंग संवेदनशील,जल प्रबंधन, एनीमिया की रोकथाम व प्रबंधन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
आज के इस पोषण पखवाड़ा के शुभारम्भ पर प्रमुख रूप से रामप्यारी जाखड़ जनपद उपाध्यक्ष पोंड़ी उपरोड़ा, सरपंच विनीता देवी तंवर, उपसरपंच हीरादेवी पांडे, पूर्व जनपद सदस्य प्रकाश चंद्र जाखड़,परियोजना अधिकारी निशा कवर,सुपरवाइजर उषा शर्मा, कौशल्या मेश्राम उपस्थित रहे।