नशे में धुत कार चालक ने कई लोगों को रौंदा, गुपचुप ठेले वाले की गई जान


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़):
 छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हिट एंड रन का मामला (raipur hit and run case )सामने आया है. नशे में धुत कार चालक ने कई लोगों को रौंदकर घायल कर दिया. घटना में एक की मौत भी हुई है. साथ ही 8 साल के मासूम का भी पैर टूटने की खबर है. नशे में धुत कार चालक ने ना सिर्फ लोगों को रौंदा बल्कि आगे बूढ़ा तालाब की दीवार में जाकर कार को घुसा दिया. इसमें आरोपी कार चालक को भी चोंटे आई है. पुलिस ने आरोपी को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है.

पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है. जहां WRV कार CG-MA-2200 में सवार आरोपी देवराज पाल नशे की हालत में कार चला रहा था. आरोपी तेज रफ्तार से भाठागांव बस स्टैंड के पास कई गाड़ियों समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को ठोकर मारते हुए बूढ़ातालाब की ओर भाग रहा था. इसकी सूचना मिलने पर 112 पुलिस की गाड़ी आरोपी कार चालक का पीछा करने लगी. इसी दौरान कार चालक ने बूढ़ापारा तालाब की दीवार में कार घुसा दी. इस पूरे घटना क्रम में गुपचुप बेचने के बाद वापस घर जा रहे गुपचुप ठेला वाले लक्ष्मीकांत जाटव की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का रहने वाला था. जो पिछले 7-8 साल से मठपारा स्थित बजरंग चौक के पास अपने साथियों के साथ किराये के मकान में रह कर गुपचुप का ठेला लगाता था.




इस पूरे घटना क्रम में घायल शिवम ने बताया कि ‘वह खाना खाकर टहलने के लिए निकला हुआ था. इसी बीच सफेद रंग की कार तेजी से उसको ठोकर मारते हुए निकली. इस घटना में उसके हाथ में चोट आई है. उसके पीछे 112 की पुलिस गाड़ी लगी हुई थी. आरोपी कार चालक सभी को ठोकर मारते हुए निकल रहा था. घटना के बाद बस स्टैंड से लेकर बूढ़ापारा इलाके तक लोग सहमे हुए थे.

कार दूसरे की बताई जा रही

पश्चिम रायपुर एएसपी आकाश राव गिरेपुंजे (West Raipur ASP Akash Rao Girepunje) ने बताया कि ‘आरोपी कार चालक देवराज पाल तेलीबांधा का रहने वाला है. वह जिस कार को चला रहा था, वह अपने किसी दोस्त से मांगा हुआ था. आरोपी कार चालक ने भाठागांव बस स्टैण्ड पर कुछ गाड़ियों के साथ ही लोगों को भी ठोकर मारा है. एक गुपचुप ठेले वाले की मौत हुई है. कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है. आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.