राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के घर चोरी,वीआईपी कॉलोनी को चोरो ने बनाया निशाना.


सरगुजा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) :
 अम्बिकापुर शहर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. आम नागरिक तो छोड़िए अब वीआईपी कॉलोनी भी सुरक्षित नहीं है. रविवार को एक बड़ा मामला सामने आया है. इसमें राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के घर पर चोरों ने धावा बोला. चोरों ने रामविचार नेताम के शासकीय आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बड़ी बात यह है कि नेताम के आवास से लगे हुए कमिश्नर सहित कई आईएएस अधिकारी, एसडीएम और मजिस्ट्रेट के शासकीय आवास हैं. उन्हीं से लगे राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के शासकीय आवास में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर नकदी और गहनों की चोरी की है. इस मामले की शिकायत गांधी नगर थाने में की गई है. बहरहाल पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है.

वीआईपी कॉलोनी में चोरी, पुलिस पर सवाल

राज्यसभा सांसद के घर में चोरी हो जाने से पुलिस विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं. जिस इलाके में चोरी हुई है, वहां शहर के वीआईपी लोग रहते हैं. ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि जिस वक्त चोरी हुई, उस समय पेट्रोलिंग पार्टी और सुरक्षाकर्मियों का ध्यान क्यों नहीं गया. चोरी की घटना का जब पता चला तो खबर आग की तरह फैली. मौके पर रामविचार नेताम तो नहीं पहुंचे, लेकिन उनके सहयोगी बीजेपी नेता ने पुलिस की जांच में सहयोग किया.