दंतेवाड़ा में डीआरजी जवानों ने घेराबंदी कर फागुन मेले में दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार . पढ़े खबर

सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ : नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी जवानों ने घेराबंदी कर फागुन मेले में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. दोनों नक्सली ग्रामीण वेशभूषा धारण कर मेला घूमने के लिए आए थे. जिनके आने की खबर मुखबिर से पुलिस जवानों को मिली. इसके बाद जवानों ने मेले में घेराबंदी की और कुछ ही घंटों में दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि ‘गिरफ्तार नक्सली रतिराम कुंजाम उर्फ रतन जनताना सरकार अध्यक्ष है. दूसरे नक्सली की पहचान बुधरु उर्फ डेंगा के रूप में की गई है. यह जनताना सरकार उपाध्यक्ष है. ये दोनों नक्सली पिछले कई सालों से नक्सली संगठन से जुड़कर काम कर रहे थे. दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल और बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में दोनों नक्सलियों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज है.

बस्तर में पिछले कुछ दिनों में नक्सली गिरफ्तार की घटनाएं

17 MARCH- बीजापुर में हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

10 MARCH- बीजापुर में आगजनी और लूटपाट की घटनाओं में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार

5 MARCH- दंतेवाड़ा में 7 जवानों की हत्या में शामिल एक लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

2 MARCH- बीजापुर में कई IED ब्लास्ट में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार

23 FEB- जशपुर में पूर्व नक्सली गिरफ्तार

28 JAN- बलरामपुर में डकैती और लूट की घटना में पूर्व नक्सली गिरफ्तार