सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ : मनोनीतयोगी आदित्यनाथ 25 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. यह कार्यक्रम शाम चार बजे इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस संबंध में पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे सामने आ चुके हैं. BJP ने स्पष्ट बहुमत के साथ प्रदेश की सत्ता में वापसी की है. अब योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की पूरी तैयारी चल रही है. कार्यक्रम का आयोजन इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में 45 हजार लोगों के शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है. बताया जाता है कि इस कार्यक्रम के लिए 200 VVIP अतिथियों की सूची तैयार की गई है.