कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़)पाली:- नगर पंचायत पाली में आयोजित रक्तदान शिविर में 64 युवाओं,समाज सेवी ने रक्तदान करते हुए अन्य लोगों को भी रक्त दान करने प्रेरित किया।
द आर्ट ऑफ लिविंग परिवार पाली में नियमित रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन करता है और क्षेत्र के जरूरतमंदों को आवश्यकतानुसार रक्त भी उपलब्ध कराता है ।एक ऐसा ही शिविर का आयोजन मंगल भवन पाली में गत दिनों आयोजित हुआ। जिसमें
बिलासा ब्लड बैंक कोरबा की टीम रमेश कुमार सहित संतोष भावनानी, विशाल मोटवानी, विकास पटेल, अजय श्रीवास, सुब्रत शर्मा वालिंटियर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस शिविर में नगर पंचायत पाली और आसपास के ग्रामों के युवा समाजसेवी ने रक्तदान महादान के नारे को बुलंद करते हुए स्वस्फूर्त 64 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया। बिलासा ब्लड बैंक के द्वारा सभी रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।इस बार सर्व सुविधा युक्त वातानुकूलित बस में रक्तदान के अलावा सभी उपस्थित जनों का स्वास्थ्य परीक्षण, हिमोग्लोबिन, वजन, बुखार ,ब्लड ग्रुप, रक्तचाप आदि का परीक्षण भी किया गया। अगले 6 माह तक जरूरतमंद और डोनर्स को जरूरत होने पर रक्त दिलाने आश्वस्त किया गया है।