रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : रायपुर में ठाकुर पेट्रोल पंप की पार्किंग में आग लग गई. घटना में पेट्रोल पंप की पार्किंग में खड़ी तीन गाड़ियां पूरी तरह से जल (Fire in parking lot of Petrol Pump in Raipur) गईं. बाकी खड़ी गाड़ियों को लोगों ने आग की लपटों से दूर बाहर निकाला है. घटना का सूचना पाकर मौके पर डीडी नगर पुलिस के साथ दमकल की गाड़ी भी पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है
देर से पहुंची दमकल की गाड़ी
डीडी नगर थाना क्षेत्र के रायपुरा स्थित ठाकुर पेट्रोल पंप की पार्किंग में अचानक आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दमकल को सूचना देने के बावजूद गाड़ियां सही टाइम पर नहीं पहुंची. करीब 25 मिनट बाद दमकल की एक गाड़ी पहुंची. इससे पहले ट्रक ड्राइवर और आसपास के लोगों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी. हालांकि दमकल की एक गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
जांच के बाद पता चलेगा
इस मामले को लेकर डीडीनगर थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि करीब 4 बजे पेट्रोल पंप की पार्किंग पार्किंग में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद तत्काल पेट्रोलिंग टीम के साथ दमकल की गाड़ी भेजी गई है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. घटना में तीन गाड़ियां जल चुकी हैं, जबकि बाकी गाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है.