कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना:- एसईसीएल की सरायपाली ओपन कास्ट कोल परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग से हो रहे नुकसान को लेकर आंदोलन, खदान घेराव और उत्पादन बंद करने की चेतावनी पर आज त्रिपक्षीय वार्ता में एसईसीएल ने आश्वस्त किया कि खदान में हैवी ब्लास्टिंग नहीं की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि एसईसीएल की पाली ब्लॉक की स्थित सरायपाली खदान में हैवी ब्लास्टिंग को लेकर पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों और पुरातत्व विभाग ने आपत्ति दर्ज कराते हुए पाली के ऐतिहासिक शिव मंदिर और खदान के आसपास के ग्रामों के रहवासी के सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर किया था। secl प्रबंधन शिकायत पर कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति करते रहा। मार्च महीने में हैवी ब्लास्टिंग एकाएक बढ़ गया। इसे लेकर कल ही सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने एसडीएम पाली को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल हैवी ब्लास्टिंग पर रोक नहीं लगाने पर आज 15 मार्च को खदान का घेराव और उत्पादन बंद करने की चेतावनी दी थी। इसी तारतम्य में पाली के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में त्रिपक्षीय वार्ता हुई ।जिसमें एसईसीएल के उप क्षेत्रीय प्रबंधक एस एस चौहान ने लिखित में आश्वस्त किया कि हैवी ब्लास्टिंग पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी और कोयला उत्पादन के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर न्यूनतम कम्पन का विस्फोट तथा कोयला कटिंग सरफस माइनर से करने भरोसा दिलाया गया। सांसद प्रतिनिधि श्री मिश्रा ने दो टूक शब्दों में कहा कि इसके बाद यदि भविष्य में हैवी ब्लास्टिंग की शिकायत हुई तो बिना किसी पूर्व सूचना के खदान का घेराव और उत्पादन बंद करा दिया जाएगा ।इस वार्ता में एसडीएम ममता यादव, एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी, श्रम एवं कल्याण मंडल सदस्य छग नवीन सिंह ठाकुर, तहसीलदार ममता रात्रे, थाना प्रभारी अनिल पटेल, जिला पुरातत्व सदस्य हरि सिंह क्षत्रीय,उमेश चंद्रा अध्यक्ष नगर पंचायत पाली, यशवंत लाल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ,रामनारायण कश्यप ,अनिल सिंह परिहार एल्डरमैन सुरेश गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, अजय सैनी, अंजू पांडे, सावित्री श्रीवास, पिंटू अग्रवाल, बबलू पटेल, दीपक जायसवाल, सोना ताम्रकार, सत्यनारायण श्रीवास, चमेली सोनी ,मंजू जायसवाल,जसवंत लकरा, निर्मला पटेल, सत्यनारायण कश्यप, वसीम खान, पवन ध्रुव, रत्नेश गुप्ता, कयूम बैग, डॉ गुलाब सिंह बिसेन, अरविंद गुप्ता, विक्की तिवारी, दिनेश दास आदि अन्य कॉंग्रेस कार्यकर्ता, ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।