रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार नगर निगम की सामान्य सभा में राज्यपाल ने शिरकत की. यह ऐतिहासिक क्षण रायपुर नगर निगम मुख्यालय में 15 मार्च को आया. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा ”महापौर सभापति सहित सभी को मेरे स्वागत के लिए धन्यवाद देती हूं. मैंने व्हाइट हाउस (रायपुर नगर निगम ऑफिस) का बहुत नाम सुना था. मैंने व्हाइट हॉउस देखने की इच्छा व्यक्त की थी और आज ये देखने का मौका मिला. छात्र राजनीति का मुझे अनुभव है. पार्षद बनने का कभी सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ. मुझे एक जागरूक विधायक का सम्मान भी मिला. मैं सभी पार्षदों से भी कहना चाहूंगी कि जनप्रतिनिधि से जनता की बहुत अपेक्षा रहती है. उस अपेक्षा के अनुरूप सभी काम करें.”
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि ”लोगों से जुड़ाव बहुत आवश्यक है. रायपुर नगर निगम का एक गौरवशाली इतिहास रहा है. बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्होंने नगर निगम से शुरुआत कर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है. कोरोना काल में निगम के अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि ने बहुत ही बेहतर काम किया है. लोगों की हर संभव मदद की गई. निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारी इसके लिए बधाई के पात्र हैं. रायपुर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए निगम की अहम भूमिका रही है.”