कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : केंदई स्थित स्वामी भजनानंद सेवा आश्रम में सैकड़ों वनवासी निर्धन कन्याओं के हाथ पीले करने की तैयारी पूरी हो चुकी है, यहां आज से आयोजित होने वाले 10 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के दौरान सैकड़ों निर्धन जोड़ों का विवाह पूर्ण रीति रिवाज से 13 मार्च को संपन्न होगा और स्थानीय भक्तों के अलावा देश-विदेश के भक्त इन कन्याओं का कन्यादान करेंगे।
स्वामी भजनानंद वनवासी सेवा आश्रम केंदई 41 वा विष्णु महायज्ञ एवं वनवासी सामूहिक विवाह महोत्सव का आयोजन परम पूज्य स्वामी शारदानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में 10 दिवसीय अनुष्ठान 4 मार्च से प्रारंभ हो गया है। पूर्णाहुति 13 मार्च को होगी।गौरतलब है कि स्वामी भजनानंद वनवासी सेवा आश्रम में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी स्वामी भजनानंद सरस्वती के सानिध्य में 10 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है।
वनवासी बहुल क्षेत्र के इस आयोजन के दौरान विष्णु महायज्ञ एवं सामूहिक विवाह महोत्सव 4 मार्च से प्रारंभ होगा। जिसमें प्रथम दिवस कलश यात्रा एवं यज्ञ शुभारंभ किया जाएगा। प्रतिदिन रुद्राभिषेकार्वाचन प्रातः 6:00 से 8:00 बजे एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कथा व्यास आचार्य पंडित चंद्रहास त्रिपाठी राजपुरोहित कटघोरा के द्वारा संपन्न होंगे। वही प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कथा व्यास के द्वारा उपस्थित भक्तों को कथा का रसपान कराया जाएगा। कन्यादान परम सौभाग्य व अखंड पुण्य का कार्य है सामूहिक विवाह महोत्सव में इच्छुक व्यक्ति संपर्क कर वनवासी कन्या के धर्म पिता स्वरूप कन्यादान का अनुपम लाभ प्राप्त कर सकते हैं।अपनी नैसर्गिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध जिले के अंतर्गत साल वृक्षों से आच्छादित करण कलन नाद करता जलप्रपात आध्यात्मिक और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। केंदई जलप्रपात की जलधारा सहज ही मन को मोह लेता है। आयोजकों ने जिले वासियों से इस 10 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।
विशेषज्ञ चिकित्सक निशुल्क देंगे सेवाएं
5 से 7 मार्च तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वामी भजनानंद बनवासी सेवा आश्रम में आयोजित किया गया है। जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों की निशुल्क जांच की जाएगी। आंखों की जांच हेतु डॉक्टर एल मढरिया नेत्र रोग विशेषज्ञ बिलासपुर, मधुमेह विशेषज्ञ डॉक्टर कल्पना दास, डॉ राजकुमार क्षेत्रपाल दंत चिकित्सक, डॉ एस एस मिश्रा जनरल फिजिशियन कोरबा, डॉक्टर मनोहर टेकचंदानी, आयुर्वेदाचार्य डॉ मनोज चौकसे, आयुर्वेदाचार्य डॉ महावीर प्रसाद अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वनवासियों की सामान्य जांच एवं निशुल्क दवाइयों के वितरण की व्यवस्था की गई है। 11 एवं 12 मार्च को समिति के द्वारा निशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा।