उचित मूल्य की दुकान में पहुंचे ट्रक से भरा पाखड़ युक्त चावल को समूह के सदस्यों ने किया वापस

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़ )विनोद उपाध्याय:- हरदी बाजार पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदीबाजार में उचित मूल्य की दुकान संचालित हो रही है जिसमें नारी स्व सहायता समूह के द्वारा राशन कार्ड के हितग्राहियों को उचित मूल्य की दुकान से चावल शक्कर ,चना ,नमक का वितरण किया जाता है ,आज गुरुवार को सुबह पाली चावल गोदाम से ट्रक में चावल लेकर पहुंचे जिसमें समूह के सदस्यों के द्वारा चावल की जांच की गई तो दिखा गया चावल पाखड़ युक्त एवं पठारी से भरा हुआ था जिसे लेकर दुकान समूह के सदस्यों द्वारा विरोध करते हुए कुछ अधिकारियों से बात कर ट्रक से भरा चावल को वापस किया गया बताया जा रहा है । पिछले सप्ताह साफ सुथरा नया चांवल आया था जिसे समुह द्वारा बांट दिया गया,जिसे पाकर हितग्राही बहुत ही खुश थे । वही बाकी बचे आधे हितग्राहियों के लिऐ दूसरी खेप आया है वह पाखड़ युक्त चावल है इसी कारण चावल से भरा ट्रक को वापस किया गया इस संबंध में जब उच्च अधिकारियों से बात की गई तो एक दूसरे के हवाला देते हुए लोगों को गुमराह किया गया, हरदी बाजार उचित मूल्य की दुकान में 600 क्विंटल चावल आता है जो की राशन कार्ड हितग्राहियों के साथ-साथ स्कूल,छात्रावास के बच्चों के लिए भी दिया जाता है इस चावल को अगर बच्चे खाये तो तबीयत खराब होना निश्चित है । इस ओर विभाग के द्वारा चावल गोदाम में जांच करते हुए पंचायत स्तर तक पहुंचाएं ताकि लोगों को सही चावल मिल सके फिलहाल समूह के सदस्यों के द्वारा ट्रक से भरा चावल को वापस जाने को बोल कर अपनी उचित मूल्य की दुकान को ताला लगा कर सभी अपने – अपने घर चले गए ।।


सुरेंद्र लांझी ..फूड स्पेक्टर जनपद पंचायत पाली
सेल्समैन के माध्यम से पता चला कि जो चावल पाली के चावल भंडारण से आया हुआ है वह पाखड़ युक्त है उसे तत्काल वापस करने के लिए सेल्समैन को बोला गया है यह गोदाम वाले की लापरवाही है जो बिना जांच किए पुराना चावल को भंडारण में ले लेते हैं और उसी को वितरण के लिए भेज दी जाती है जिस कारण आम लोगों के साथ साथ हमें भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है नया चावल आ गया है तो लोगों को नया चावल मिलना चाहिए चावल भंडारण में तैनात लोगों को जांच परख कर चावल स्टॉक रखना चाहिए फिलहाल हरदी बाजार उचित मूल्य के दुकान में चावल गया है उसे वापस भेजने को बोल दिया गया है ।