कोरबा/पाली ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : पाली थान्तर्गत मुनगाडीह के पास गाजर नाला मुख्य मार्ग पर रात्रि एक ट्रेलर के पलटने से वाहनों का जाम लगा हुआ है वाहनों के जाम लगने से बस यात्रियों व अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पाली पुलिस के मौजूद होने के बावजूद अभी तक पलटे ट्रेलर को हटाया नहीं जा सका है। जिसकी वजह से जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। लोगों को कई घण्टों के बाद जाम से निकलकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं।
बतादें की बिलासपुर से अम्बिकापुर और कोरबा के लिए सबसे व्यस्ततम राष्ट्रीय राजमार्ग 130 होने की वजह से इस मार्ग से बस व चार पहिया वाहनों का आना जाना लगा रहता है। और अक्सर पाली के मुनगाडीह गाजर नाला के आसपास मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित होते रहती है। सड़क का निर्माण कार्य जारी होने की वजह से डायवर्सन रोड का निर्माण किया गया है लेकिन तेज रफ्तार में चलने वाले ट्रेलर अनियंत्रित होकर दर्घटना का शिकार हो जातें है जिसकी वजह से जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है।
पाली पुलिस द्वारा सड़क पर पलटे ट्रेलर को अभी तक नही हटा पाने की वजह से लोगों में खासी नाराज़गी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि अभी ट्रैलर के नही हटने से जाम लगा हुआ है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के दोनों ओर 10 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगा हुआ है।