मणिपुर विधानसभा चुनाव के तारीखों में बदलाव ,पहले चरण का मतदान अब 27 फरवरी के बजाय 28 फरवरी को

सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ : चुनाव आयोग ने गुरुवार को मणिपुर में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों में बदलाव किया है. पहले चरण का मतदान अब 27 फरवरी के बजाय 28 फरवरी और दूसरे चरण का मतदान तीन मार्च के बजाय पांच मार्च को होगा. वहीं, मतों की गिनती 10 मार्च को ही होगी.

चुनाव आयोग के मुताबिक, तैयारियों की समीक्षा के लिए सात और आठ फरवरी को राज्य के अपने दौरे के दौरान विभिन्न हितधारकों से तथ्यों को प्राप्त करने के बाद यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि आयोग ने कई अहम तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करते हुए, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 153 के तहत आम चुनाव के मतदान की तारीखों में बदलाव किया है.

बता दें कि आयोग ने चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सात और आठ फरवरी को मणिपुर का दौरा किया था. इस दौरान चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की थी. यात्रा के दौरान आयोग के समक्ष विभिन्न मुद्दे और जमीनी हालात पेश किए गए थे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने मणिपुर के लिए वोटिंग की तारीख 27 फरवरी और 3 मार्च की तारीख तय की थी.