UP विधानसभा :पहले चरण का मतदान हुआ संपन्न ,शाम 6 बजे तक 60.17 फीसदी मतदान

( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. एनसीआर और पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों के लिए गुरुवार को इन जिलों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर,आगरा और मथुरा जनपद के विधानसभा क्षेत्र शामिल रहे. बता दें कि यहां 58 विधानसभा सीटों पर कुल 623 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे, जिनके भाग्य का फैसला अब आगामी 10 मार्च को होगा.

वही, गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था, जो शाम 6 बजे तक चला. इस बीच शांति व सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम देखने को मिले. बावजूद इसके कुछ जगहों पर नोकझोंक की सूचना जरूर रही, लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं देखने को नहीं मिला. इधर, सुबह ठंड और कोहरे के बीच शुरू हुए मतदान के दौरान मतदाताओं का उत्साह देखते बना और लोग गर्म कपड़ों में पोलिंग बूथों पर अपने मताधिकार के लिए पहुंचे.

पहले चरण में सूबे के 11 जिलों के कुल 58 सीटों पर 60.17 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे अधिक शामली में 69.42 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं गाजियाबाद में सबसे कम 54.77 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं, तमाम बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता वोट डालने में आगे रहीं.

मथुरा और मुजफ्फरनगर की दो सीट ऐसी थीं, जहां सबसे अधिक 15-15 प्रत्याशी मैदान में थे. पहले चरण में मैदान में उतरे 46% प्रत्याशी करोड़पति हैं. उम्मीदवारों की औसत आय 3.72 करोड़ रुपये बताई गई. इतना ही नहीं 156 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले की भी सूचना मिली.

एक नजर जिलेवार पिछले व मौजूदा वोट प्रतिशत पर

जिला20172022 (6 बजे तक)
शामली65.19%69.42%
मुजफ्फरनगर64.15%65.34%
मेरठ64.62%60.91%
बागपत65.78%61.35%
गाजियाबाद53.17%54.77%
हापुड़64.43%60.50%
नोएडा48.52%56.73%
बुलंदशहर64.01%60.52%
अलीगढ़64.43%60.49%
मथुरा64.50%63.28%
आगरा63.20%60.33%