कोरबा : चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली 24 घण्टो में सफलता.. चोरी के आरोपियों ने शासकीय स्कूल को बनाया था अपना निशाना.. चोरी का समान हुआ जप्त.

कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा जिले के सभी थाना चौकी को क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लगाने एवं घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए है, इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी के मार्गदर्शन में पाली थाना प्रभारी आशीष सिंह द्वारा आपराधिक संलिप्त लोगों के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही रही है, जिससे क्षेत्र में आसामाजिक तत्वों एवं आपराधिक प्रवित्ति के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, ज्ञात हो कि पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुनगाडीह स्थित हाई स्कल का तालातोड़ कर चोरों ने कीमती सामान चोरी कर ली थी जिसकी सूचना स्टॉप द्वारा पाली थाने में दी गई,

मामले की गंभीरता तो देखते हुए पाली थाना प्रभारी ने तत्काल ही टीम गठित कर चोरों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया और देखते ही देखते महज 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपी आनंद डिक्सेना और मारुत खुसरो को गिरफ्तार कर लिया, आरोपियों के कब्जे से 04 नग पंखा, लेपटॉप, प्रोजेक्टर,बॉक्स, की-बोर्ड आदि समान बरामद किया गया है, दोनों आरोपियों को पुलिस ने धारा 457,380 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है,पुलिस के तत्काल एक्शन एवं ताबड़तोड़ कार्यवाही से जहां आसामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है तो दूसरी ओर नगर सहित थाना क्षेत्र के ग्रामीणों में सुकून है, पाली थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने कड़े लहजे में चेताया हैं की क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अशांति फैलाने का प्रयास करेगा उसे बक्सा नही जाएगा और कठोर कार्यवाही की जाएगी, चोरी के आरोपियों को पकड़ने में प्रधान आरक्षक मस्तराम कश्यप,आरक्षक गीतेश देवांगन,आरक्षक राजेश राठौर,आरक्षक सरजीत सिंह,आरक्षक चंद्रशेखर विंध्यराज आदि की भूमिका रही।