छत्तीसगढ़ में शनिवार को 1764 कोरोना मरीज की पहचान,14 मरीज की कोरोना से मौत.


रायपुर(सेंट्रल छत्तीसगढ़) : 
प्रदेश में अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमित मरीजों की (chhattisgarh corona update) संख्या अब कम होने लगी है. लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी पहले की तरह है. रोजाना 10 से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो रही है. वहीं अबतक 43 ओमीक्रोन संक्रमित मरीज प्रदेश में मिले हैं. वहीं रायपुर में आज सबसे ज्यादा 288 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 175, बिलासपुर में 117 और रायगढ़ में 54 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है. तेजी से लोग इसकी गिरफ्त आ रहे हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हजार 882 हो गई है. प्रदेश में आज 33 हजार 652 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें 1764 लोग संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 5.24 प्रतिशत है. वहीं छत्तीसगढ़ में शनिवार को 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

chhattisgarh corona update

आज 14 लोगों की कोरोना से मौत

प्रदेश में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं अब संक्रमित मरीजों के साथ साथ कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. आज ही प्रदेश में 14 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इनमें दुर्ग में 1, राजनांदगांव में 2, कबीरधाम में 1, रायपुर में 2, बलोदाबाजार में 3, महासमुंद में 1, रायगढ़ में 1, बलरामपुर में 1, बस्तर में 1 और कोंडागांव में 1 की मौत आज कोरोना से हुई है. आज प्रदेश में 14 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 8 को-मोबिडिटी के साथ संक्रमित हुए थे. वहीं 6 की मौत आज कोरोना से हुई है.

छत्तीसगढ़ में 100% वैक्सीनेशन
प्रदेश में प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या 100 प्रतिशत हो गई है. वहीं अबतक प्रदेश में हुए वैक्सीनेशन के आंकड़े की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में 3 करोड़ 57 लाख 51 हजार 787 डोज लगाए जा चुके हैं. जिसमें प्रथम डोज लगाने वालों की संख्या 100 प्रतिशत हो गई है. वहीं 75 प्रतिशत यानी 1 करोड़ 46 लाख 80 हजार 330 लोगों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाया जा चुका है. 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के वैक्सीनेशन तेजी से किया जा रहा है. वहीं बच्चे भी वैक्सीनेशन को लेकर एक्साइटेड दिख रहे हैं. 62 प्रतिशत यानी 10 लाख 21 हजार 436 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए को-वैक्सीन को स्वीकृति दी गई है. वहीं बूस्टर डोज की प्रक्रिया भी 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है. फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी और 60 प्लस को-मोबिडिटी के मरीजों को यह बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं. हालांकि बूस्टर लगाने वालों की काफी कम है. अब तक सिर्फ 24 प्रतिशत यानी 2 लाख 79 हजार 324 को ही बूस्टर डोज लगाया गया है.